प्रो. करुणेश कुमार शुक्ल को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), श्रीनगर उत्तराखंड का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है।
प्रो. शुक्ल वर्तमान में मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल के निदेशक हैं। बता दें कि, मई 2024 से एनआईटी में निदेशक का पद रिक्त था। इससे पूर्व एनआईटी कुरूक्षेत्र के निदेशक प्रो बीपी रमन्ना रेड्डी को यहां का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया था।
उनके छह महीने का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्रो. करूणेश कुमार शुक्ल को यहां का प्रभारी निदेशक बनाया गया है।
इससे पूर्व प्रो. शुक्ल पांच वर्षों से अधिक समय तक एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक के रूप में कार्य कर चुके है। प्रो. शुक्ल ने एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और प्रशासक के रूप में उच्च शिक्षा और शासन प्रणालियों के पुनर्गठन और पुनर्रचना के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान किदया है।