एचएनबीजीयू के नवनियुक्त कुलसचिव राकेश ड्यूंडी

प्रो0 राकेश कुमार ड्यूंडी को HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। केन्द्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 अन्नपूर्णा नौटियाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। प्रो0 राकेश कुमार ड्यूंडी वर्तमान में विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में डीन के पद पर कार्यरत हैं। प्रो0 ड्यूंडी विश्वविद्यालय में विभिन्न जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रहे हैं।

https://regionalreporter.in/cm-leap-earn-while-you-learn/

टूरिज्म डिपार्टमेंट के भी हैं विभागाध्यक्ष
वह वर्तमान में टूरिज्म डिपार्टमेंट के भी विभागाध्यक्ष हैं इसके अलावा वह स्टूडेंट प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेंट भी हैं। प्रो0 ड्यूंडी ने टूरिज्म और मैनेजमेंट से संबंधित कई पुस्तकें लिखी जो शोद्यार्थियों के लिये खासी महत्वपूर्ण हैं।

प्रबंधन कौशल के धनी प्रो0 ड्यूंडी कुशल प्रशासक व अच्छे वक्ता भी हैं, यही कारण है कि वह कम उम्र में विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद पर आसीन हुये। बेहत्तर शिक्षाविद व दूरदर्शी सोच रखने वाले प्रो0 ड्यूंडी के पास शिक्षा व शोध के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हैं।

https://youtu.be/qk_ZpqngCAE?si=3Z1BDmfF5Z7erF0Z

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: