हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
मंगलवार को इस अभियान के तहत प्रशासनिक प्रागण से चौरा तक बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्री प्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पूर्व उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में वृह्द स्तर पर चल रहे इस अभियान के तहत हमारे विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिसमें बढ़चढ़कर प्रतिभागिता दिखाई दे रही है।
उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और गाइडलाइन को ध्यान में रखने की बात कही और 15 अगस्त तक आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की।
वहीं बिड़ला परिसर में इस कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से प्ररित रंगोलियां बनाई। इस असवर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रोन्नति के डीन प्रो मोहन पंवार ने कहा कि विश्वविद्यालय में इस अभियान में दिख रही भागीदारी सराहनीय है।

इस अभियान के नोडल अधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में इस अभियान के तहत मुख्य भवानों पर तिरंगे की लाइटों से सजावट, रंगोली प्रतियोगिताएं, तिरंगा राखियाँ, तिरंगा पर आधारित प्रश्नोत्तरी,कार्यशाला, तिरंगा गीत,पोस्टर प्रदर्शनी, स्वच्छता अभियान पानी के स्रोतों की साफ सफाई, तिरंगा महोत्सव, मानव श्रृंखला तथा चौरास एवं बिड़ला परिसर में तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है तथा विश्वविद्यालय के सभी छात्र, शिक्षक, कर्मचारी स्वयं अपने घरों, कार्यालयों में ध्वज फहराकर सेल्फी www.harghartiranga.com वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है।
बिड़ला परिसर के चित्रकला विभाग में डॉ नेहा मार्तोलिया के संयोजन में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कुलपित प्रो. सिंह ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और चित्रकला प्रदर्शनी कक्ष का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर प्रो.मंजुला राणा, प्रो.धन सिंह बिष्ट, डॉ. मुकुल पंत, डॉ. घनश्याम ठाकुर, डॉ. कपिल पंवार, डॉ. बालकृष्ण बधानी, डॉ. गांधी चौहान, डॉ. एकता बिष्ट आदि मौजूद रहे।
जस्टिस वर्मा को हटाने के प्रस्ताव को अब राष्ट्रपति को भेजा जाएगा, और उनकी नियुक्ति पर अंतिम फैसला जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि इस मामले में संसद को एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सशक्त संदेश देना चाहिए।

Leave a Reply