38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पौड़ी रामलीला मैदान में कार्यक्रम आयोजित

38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया गया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तराखंड राज्य के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जिसमें मुख्यालय के रामलीला मैदान पौड़ी, तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालयों और अन्य प्रमुख स्थानों पर एलईडी टीवी के माध्यम से खेलों का आनंद लिया गया।

पौड़ी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान  ने कहा कि यह उत्तराखंड राज्य के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है।

उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन के सफल संचालन और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि यह खेल समारोह राज्य में खेलों के विकास और खेलकूद के प्रति उत्साह को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान महिला मंगल दलों की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर  नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र फोनिया, खेल अधिकारी संदीप डुकलान, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत काला, तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा सहित अन्य उपस्थित थे।

https://regionalreporter.in/pm-modi-inaugurated-the-38th-national-games-in-uttarakhand/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ZPPZi3ig6OfeB8GB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: