संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र हे. न. ब. गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
केंद्र के समन्वयक प्रो. एम. एम. सेमवाल ने संविधान दिवस के महत्व को रेखांकित किया तथा संविधान के अनेक पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने भारतीय संविधान को समाज का आइना व उसका स्वाभिमान बताया।
![](https://regionalreporter.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-26-at-14.26.57-edited.jpeg)
प्रो. सेमवाल ने कहा कि, संविधान हमारा सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज ही नहीं अपितु भारत की जनता के आशाओं एवं अपेक्षाओं का प्रतिनिधित्व भी करता है।
इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र छात्रोंओ ने प्रतिभाग किया। जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश: सौरभ कुमार, दीपक कुमार, तथा राजेन्द्र कुमार रहे।
कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के शिक्षक डॉ. प्रकाश कुमार सिंह और डॉ. आशीष बहुगुणा उपस्थित रहे। प्रतियोगियों का मूल्यांकन डॉ. प्रश्ना मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष बहुगुणा द्वारा किया गया।