38वें राष्ट्रीय खेल: प्रचार वाहन पहुंचा मदमहेश्वर घाटी

आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी तक देहरादून में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन हेतु प्रचार वाहन के मदमहेश्वर घाटी पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया तथा प्रचार वाहन के साथ चल रहे मौली द्वारा ग्रामीणों को 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागृत किया जिसमें मदमहेश्वर घाटी के ग्रामीणों व व्यापारियों द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी की गयी।

बता दें कि, 38वें राष्ट्रीय खेलों के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 सौरभ गहरवार द्वारा जनपद के तीनों विकासखण्डो के लिए तीन प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रचार वाहन के ऊखीमठ से मदमहेश्वर घाटी के लिए रवाना होने से पूर्व सहायक खण्ड विकास अधिकारी जग्गी लाल ने प्रचार वाहन को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

प्रचार वाहन के सलामी, फापज, मनसूना, बुरूवा, राऊलैंक सहित मदमहेश्वर घाटी के विभिन्न यात्रा पडा़वों पर पहुंचने पर महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, व्यापारियों व ग्रामीणों द्वारा प्रचार वाहन का भव्य स्वागत किया गया तथा प्रचार वाहन के साथ चल रहे मौली द्वारा ग्रामीणों को आगामी 28 जनवरी से शुरू होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलो के प्रति जागरूक किया।

प्रचार वाहन ऊखीमठ से गुप्तकाशी, नाला, नारायणकोटी सहित केदार घाटी के विभिन्न यात्रा पडा़वों पर ग्रामीणों व युवाओं को जागरूक करेगा। खेल प्रशिक्षक चन्द्रमोहन उखियाल ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेल की मशाल ऊखीमठ पहुंचेगी।

इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष मनसूना अवतार राणा, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत, शंकर पंवार, महिला मंगल दल अध्यक्ष मनसूना दिव्या देवी, गिरीया नर्मदा देवी, संजय मनवाल मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/training-and-seminar-on-forest-fire-control-organized-in-chamoli-district/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=Ls2Wo1OFYaKgMxNG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: