रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

कीर्तिनगर में बन रही गौशाला के संचालन को लेकर उठे सवाल

कीर्तिनगर नगर पंचायत क्षेत्र में बन रही नई गौशाला को लेकर प्रदेश महासचिव रामलाल नौटियाल ने गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि गौशाला का उद्घाटन स्वागत योग्य कदम है, लेकिन सबसे अहम उसका सही संचालन है।

केवल बिल्डिंग बन जाने से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि इसके लिए ठोस रणनीति की आवश्यकता है।
रामलाल नौटियाल ने बताया कि कीर्ति नगर बाजार से लेकर जाखनी घिल्डियाल गांव और मलेथा तक सड़कों पर आए दिन गायों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि यदि गौशाला का संचालन सही तरीके से नहीं हुआ तो ये दुर्घटनाएं थमने वाली नहीं हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले भी इसी स्थान पर गौशाला बनी थी, लेकिन संचालन की कमी के कारण गायें सड़कों और कूड़े के ढेर में घूमती रहीं और प्लास्टिक जैसी हानिकारक चीजें खाती रहीं।

समाजसेवी रोशन सेमवाल सहित अन्य लोगों के साथ गौशाला का दौरा करने पहुंचे नौटियाल ने नगर पंचायत और सरकार से मांग की कि नई बिल्डिंग बनने के साथ ही इसके संचालन की ठोस व्यवस्था की जाए। उन्होंने एसडीएम कीर्तिनगर से भी अपेक्षा की कि वे मौके का निरीक्षण कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करें।

https://regionalreporter.in/bridge-collapses-in-darjeeling-17-killed-in-landslide/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=BN2uytyR1OfT-liD
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: