मुख्य अतिथि निर्मला भंडारी और विशिष्ट अतिथि डॉ. विष्णु दत्त कुकरेती रहे मौजूद
नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय रेनबो पब्लिक स्कूल, चौरास में शुक्रवार, 17 अक्टूबर को वार्षिक समारोह का पहला दिन धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मढ़ी-चौरास क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य निर्मला भंडारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विष्णुदत्त कुकरेती उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि निर्मला भंडारी और विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रेखा उनियाल द्वारा रिबन काटकर मेले के शुभारंभ से हुई।

इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
स्कूल की छात्राओं ने मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसके बाद मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिसर में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। यहां छात्रों द्वारा तैयार व्यंजनों, जूस, और रोचक खेलों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने रहे।
इसके बाद छात्रों ने उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात और राजस्थान की संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों और अभिभावकों ने खूब सराहा।

एल्यूमिनी मिलन होगा दूसरे दिन
विद्यालय के उप प्रबंधक रिद्धिस उनियाल ने बताया कि, वार्षिक समारोह के दूसरे दिन, यानी कल, विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं का एल्यूमिनी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है बल्कि शिक्षकों, अभिभावकों और पूर्व छात्रों के बीच आपसी संबंध भी मजबूत होते हैं।
रेनबो पब्लिक चौरास का वार्षिक समारोह देखने के लिए फेसबुक लिंक पर क्लिक करें।https://www.facebook.com/share/v/1C8Kf8dVJn

Leave a Reply