मां नंदा रामलीला मांगल योग समिति के बैनर तले पतंजलि से जुड़ी महिलाओं का रामलीला मंचन गुरुवार को देर सांय संपन्न हो गया।
लीला में अपने 14 वर्ष के वनवास और लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे राम सीता संग सभी का मौजूद दर्शकों ने स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष गुड्डी भंडारी ने कहां कि रामलीला का उद्देश्य सनातन समाज को भगवान राम के आदर्शों पर चलने को प्रेरित करना है। ताकि समाज में व्याप्त बुराइयों का अंत हो सके।
गौचर मेला मंच पर महिलाओं द्वारा अपनी 15 वीं रामलीला का मंचन किया गया। इससे पहले समिति की महिलाएं अयोध्या में रामलीला का मंचन कर चुकी है।
इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी, लक्ष्मी पंवार शाह, अजय किशोर भंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, मुन्नी बिष्ट,सरोजिनी भंडारी, सुशीला मेवाड़, पुष्पा कनवासी, सुनीता लिंगवाल के अलावा सैकड़ो में दर्शक मौजूद थे।