विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी

समर्थ पोर्टल पर 14 जून तक ऑनलाइन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तराखंड सरकार के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी महाविद्यालयों और राज्य विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ा दी है, जिसमें कि छात्र समर्थ पोर्टल पर 14 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा, उच्च शिक्षा में प्रवेश से कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए।

13 जुलाई से नए शैक्षिक सत्र का होगा शुभारम्भ
उत्तराखंड सरकार ने उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके तहत इस पोर्टल पर 31 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित थी।

निर्धारित तिथि तक रजिस्ट्रेशन ना होने पर छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का एक ओर मौका दिया है, ताकि वो 14 जून तक समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लें।

इसके बाद राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में आगामी 15 जून से मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 13 जुलाई से शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ भी हो जायेगा।

पोर्टल पर अब तक 50 हजार से अधिक पंजीकरण
अब तक सोबन सिंह जीना वि.वि. अल्मोड़ा, कुमाऊं वि.वि. नैनीताल एवं श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि, टिहरी से संबद्ध सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी महाविद्यालय और वि.वि. परिसरों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 50,452 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया,

https://regionalreporter.in/monthly-crime-seminar-organized/

जिसमें कुमाऊं वि.वि. एवं वि.वि. से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए 20,770 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया, जबकि श्रीदेव सुमन विवि और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए 19,630 एवं सोबन सिंह जीना विवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए 10,052 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है।

https://youtu.be/M_p47SiC-GE?si=ctI9bwY2bA5KNRTI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: