रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
बडे इंतजार के बाद सीयूटी ने रिजल्ट जारी कर दिए हैं। विभिन्न विवि की ओर से यूजी कक्षाओं में प्रवेश को लेकर अग्रिम प्रक्रिया शुरू की जाने लगी है। इसी संदर्भ में गढ़वाल विवि की ओर से भी सरकुलर जारी हुए हैं।
समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करने से पूर्व अभ्यर्थियों द्वारा सम्बंधित महाविद्यालयों/ संस्थानों के पाठ्यक्रम एवं उससे सम्बंधित पात्रता मानदण्डों की जानकारी हेतु संबंधित महाविद्यालय या संस्थानों की वेबसाइट पर जांच कर सकते हैं।
अभ्यर्थी, गढ़वाल विवि की ओर से जारी वेबसाइट https://hnbgucuet.samarth.edu.in/college/ पर विवि व पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वही दूसरी ओर, गढ़वाल विवि के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में CUET के माध्यम से आयोजित यूजी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थि समर्थ पोर्टल पर 02 अगस्त से 11 अगस्त 2024 तक https://hnbgucuet.samarth.edu.in/ वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।