रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

रेखा धस्माना उनियाल को मिला स्व.भाष्करानंद मैठाणी स्मृति सम्मान

हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद् चेरिटेबल ट्रस्ट श्रीनगर गढ़वाल द्वारा इस वर्ष का स्व.भाष्करानंद मैठाणी सम्मान प्रसिद्ध लोक गायिका रेखा धस्माना उनियाल को प्रदान किया गया। स्व.भाष्करानंद मैठाणी श्रीनगर नगर पालिका के प्रथम पालिकाध्यक्ष रहे।

श्रीनगर में आयोजित समारोह में परिषदीय परीक्षा 2024-25 हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले राजकीय इंटर कालेज सुमाड़ी के छात्र लखन बहादुर को स्व. हरिशरण काला छात्रवृत्ति, छात्रा कु.सौम्या को स्व.जयंती काला स्मृति छात्रवृत्ति, राइंका श्रीनगर के छात्र किशन सिंह को हरि शरण काला छात्रवृत्ति तथा राबाइंका श्रीनगर की छात्रा कु.शानू को स्व.कौशल्या देवी नैथानी छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

प्रत्येक विद्यार्थी को नगद पांच हजार रुपए की धनराशि, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि किसी की कुछ लोग समाज में अपनी पहचान के लिए कार्य करते हैं, जबकि कुछ लोगों की वजह से उनके समाज की पहचान बनती है। उन्होंने कहा कि रेखा धस्माना उनियाल ने भी हमारे समाज को पहचान दिलाई है।

विशिष्ट अतिथि कुलसचिव रानीचौरी कृषि विश्वविद्यालय परिसर प्रो.एसपी सती, अध्यक्षता डीन आर्ट्स गढ़वाल विवि प्रो.मंजुला राणा, विशिष्ट अतिथि पूर्व निदेशक नेहरू युवा केन्द्र डा.योगेश धस्माना, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रौढ़ सतत शिक्षा डा. सम्पूर्ण सिंह रावत, वरिष्ठ रंगकर्मी विमल बहुगुणा आदि ने विचार व्यक्त किए।

सभागार में डा.उमा मैठाणी मुख्य ट्रस्टी, डा.रामा नंद गैरोला, डा.प्रकाश चमोली, डा.आरपी थपलियाल, पार्षद प्रवेश चमोली, प्रो.महेशानंद नौडियाल, मेनका सुशांत मिश्रा, कामनी नैथानी, पूनम रतूड़ी, डा. विनीता चमोला, मीनाक्षी चमोली, माधुरी नैथानी, ऋषिकेश से एडवोकेट रमा बल्लभ भट्ट, विनोद ध्यानी, पौड़ी से मुकेश नेगी,रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के अध्यक्ष सुनील बिल्जवाण, सेक्रेटरी नवल किशोर जोशी, राजीव बिश्नोई, प्रेम दत्त नौडियाल, सुधीर उनियाल, आंदोलनकारी जगदम्बा रतूड़ी, स्वामी अनिल थपलियाल, डा. राजेश जैन, डा० राकेश नौटियाल, उम्मेद सिंह मेहरा, देवेन्द्र उनियाल, ब्रिजमोहन मेवाड़, जय कृष्ण पैन्यूली, डा.अरुण कुकसाल, डा गजेंद्र दानू, भास्करानंद अणथ्वाल, डा. प्रदीप अणथ्वाल, प्रधानाचार्य सरोप मेहरा, के. पी. काला, पद्मेद्र पाण्डेय, मुन्नी नौडियाल, पार्षद झाबर सिंह, हेमलता गैरोला, हीरालाल जैन, हरेंद्र पंवार, विजय पाल सिंह राणा, इंद्र मोहन काला, अशोक थपलियाल, प्रेम बल्लभ नैथानी, विमला कोटियाल, डा. भरत चौहान, डा सुशांत मिश्रा, प्रमोद उनियाल, राकेश उनियाल, प्रो.आर.सी. डिमरी, दिन्ना उनियाल, धनेश उनियाल आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति से कार्यक्रम उच्च शिखर पर पहुंचने मे सफल रहा।

कार्यक्रम का संचालन नीरज नैथानी तथा डा. प्रकाश चमोली ने किया।

https://regionalreporter.in/there-is-devastation-all-around-in-garhwal-region/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=5skv3Zqk3dSuDVPA
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: