रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

रेनबो पब्लिक स्कूल ने मनाया नशा मुक्ति सप्ताह

A school where drug addiction week was celebrated
18 मार्च से 23 मार्च तक चला अभियान
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

रेनबो पब्लिक स्कूल की ओर से चौरास परिसर में नशा मुक्ति सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए गए। इसके तहत कविता पाठ एवं भाषण, चित्रकला व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।


18 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित किए गए कार्यक्रमों में नशा मुक्ति सप्ताह के तहत पहले दिन नशा मुक्ति से जुड़ी कविताओं का पाठ विद्यार्थियों व शिक्षकों ने किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने नशा उन्मूलन पर भाषण भी दिए। कार्यक्रम के दूसरे दिन संयुक्त अस्पताल के सर्जन डा.लोकेश सलूजा ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों पर सचेत किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा नशे के प्रति अधिक आकर्षित हो रहा है, जबकि नशा न सिर्फ शरीर, बल्कि संपूर्ण जिंदगी खराब कर देता है। उन्होंने कहा कि शौक से लिया गया नशा फिर आदत बन जाता है और पूरे परिवार की आर्थिकी और मानसिक स्वास्थ्य को भी बर्बाद करता है। छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाली लाइलाज बीमारियों के बारे में सचेत करते हुए जानकारी दी गई।


विद्यालय प्रधानाचार्य डा.रेखा उनियाल ने शराब से होने वाले सामाजिक दुष्प्रभावों की चर्चा विद्यार्थियों से की। उन्होंने कहा कि नशे का सेवन भले ही हमें कुछ समय के लिए उमंग और उत्साह दे सकता है, लेकिन यह हमारी आर्थिकी, शरीर और पारिवारिक संबंधों को अटूट नहीं रहने देता। सब कुछ बर्बाद कर देता है। इसलिए नशे से दूर रहना चाहिए।


तीसरे दिन विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा ली। साथ ही विद्यालय में नशा मुक्ति पर आधारित पोस्टर रचना प्रतियोगिता में भी भाग लिया। विद्यालय के उपप्रबंधक रिद्धिश उनियाल ने नशे से किशोर विद्यार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति काम करने लायक नहीं बचता यानी जो व्यक्ति पहले अच्छा-भला काम करके अच्छी कमाई करके अपना और अपने परिवार का जीवन चला रहा होता है, वही नशे का आदी होने पर कमाई न होने पर अपराध के रास्ते पर चल निकलता है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डा.रेखा उनियाल एवं उपप्रबंधक रिद्धिश उनियाल ने डा.सलूजा ने छात्र-छात्राओं का उचित मार्गदर्शन करने के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया और उन्हें भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इसी क्रम में विद्यालय परिसर में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, जिसमें विद्यालय के करीब तीन दर्जन छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नई पीढ़ी को जागरूक करने का प्रयास किया। नुक्कड़ नाटक शिक्षक विपिन पुरोहित, सोहन सिंह रावत, राकेश डंगवाल, विपिन रौथाण, विनीता बहुगुणा आदि ने तैयार किया।

शैक्षणिक कैलेंडर में हुए शामिल
किशोरों में नशे तथा मोबाइल के प्रति बढ़ते आकर्षण को देखते हुए रेनबो पब्लिक स्कूल प्रशासन ने अपने शैक्षणिक कैलेंडर में नशा मुक्ति सप्ताह तथा मोबाइल जागरूकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। प्रधानाचार्य डा.रेखा उनियाल ने कहा कि बच्चों का भविष्य तभी बच सकता है, जब इन दो नशों के प्रति बच्चे जागरूक रहें। इसलिए विद्यालय प्रशासन ने नशे तथा मोबाइल के प्रति अत्यधिक आकर्षण को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक करने का निर्णय किया है।

Website |  + posts
One comment
Ankita Murder case : अंकिता के माता-पिता फिर धरने पर Ankita's parents again on strike - रीजनल रिपोर्टर

[…] अंकिता भंडारी के माता-पिता तथा उन्हें समर्थन दे रहे साथियों ने बुधवार से श्रीनगर गढ़वाल में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने सरकार पर अंकिता के गुनहगारों को बचाने का आरोप लगाया है। https://regionalreporter.in/renbow-public-school-ne-manaya-nasha-mukti-sptah/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: