पहले दिन लगी 468 करोड़ की बोली, 72 खिलाड़ी बिके
ईपीएल ऑक्शन 2025 में रविवार, 24 नवम्बर को रिकॉर्डतोड़ बोली लगी। ऋषभ पंत ने सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया तो ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर लगी बोली ने सबको हैरान कर दिया।
विस्तार
लखनऊ सुपरजायंट्स ने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपए बोली लगाई, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा है। आईपीएल 2025 ऑक्शन के पहले दिन कुल 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इन खिलाड़ियों पर कुल 467.95 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई।अब आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 132 स्लॉट खाली हैं। इनके लिए सोमवार को फिर नीलामी होगी।
आईपीएल ऑक्शन 2025 के पहले दिन 84 खिलाड़ियों के नाम बोली के लिए सामने आए। इनमें से 72 खिलाड़ियों पर ही बोली लगी। इन 72 खिलाड़ियों में 24 विदेशी हैं। चार खिलाड़ियों के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया गया।
पहले दिन 12 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, यानी इन पर किसी ने बोली नहीं लगाई। इन सभी अनसोल्ड खिलाड़ियों पर आईपीएल 2025 ऑक्शन के दूसरे दिन यानी सोमवार को बोली लगाई जा सकेगी।
पंत ने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें इसी ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया और वह आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए।
सोमवार, 25 नवम्बर को नीलामी के दूसरे दिन फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन फिलिप्स, सैम करन, केन विलियम्सन, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लोकी फर्ग्युसन, टिम डेविड, विल जैक्स, नवीन उल हक, स्टीव स्मिथ, नीतीश राणा और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े स्टार की नीलामी की जाएगी।
Leave a Reply