बल्लेबाजी में दिखा ‘केएल राहुल -पंत’ धमाका
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ और उप-कप्तान ऋषभ पंत को मैदानी अंपायर से बहस करना भारी पड़ गया।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी मानते हुए एक डिमेरिट प्वाइंट दिया है। हालांकि मैदान पर उनके बल्ले से निकला प्रदर्शन इस विवाद से बिल्कुल अलग और शानदार रहा।
क्या है पूरा मामला
इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 61वें ओवर में गेंद की हालत को लेकर पहले जसप्रीत बुमराह और बाद में पंत ने अंपायर से शिकायत की। बॉल को गेज (Ball Gauge) से जांचा गया लेकिन वह नियम के अनुसार सही निकली।
इसके बावजूद, पंत ने नाराज़गी में गेंद को ज़मीन पर गुस्से से फेंक दिया, जोकि आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन में आता है।
ICC ने इस पर संज्ञान लेते हुए पंत को आधिकारिक रूप से फटकार लगाई और उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा गया।
ICC के अनुसार, पंत ने ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 का उल्लंघन किया है, जिसमें अंपायर के फैसले पर अपमानजनक प्रतिक्रिया शामिल है।
मैदान पर बल्ले से पंत का जवाब
विवाद के बावजूद पंत ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब दे दिया। उन्होंने लीड्स टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़ा।
पहली पारी में उन्होंने 134 रन बनाए, तो दूसरी पारी में 118 रन ठोके। उनकी यह परियां भारत की बल्लेबाज़ी की रीढ़ साबित हुईं।
केएल राहुल और पंत का धुंआधार प्रदर्शन
भारतीय टीम की इस टेस्ट में सफलता की एक और अहम कड़ी रहे केएल राहुल, जिन्होंने पंत के साथ मिलकर साझेदारियों की नींव रखी। राहुल ने पहली पारी में 87 रनों की पारी खेली और दूसरी पारी में 62 रनों की उपयोगी पारी से टीम को मजबूती दी।
इस समय पंत और राहुल दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं, और यही वजह है कि इंग्लैंड की पिचों पर भी भारत की टॉप ऑर्डर स्थिर और विस्फोटक दिख रही है। पंत जहां हर ओवर में स्कोरिंग करते हैं, वहीं राहुल विकेट पर समय बिताकर टीम को स्थिरता देते हैं।

Leave a Reply