अरुण मिश्रा/गौचर
गौचर-कर्णप्रयाग के मध्य चटवापीपल पीपल के समीप भूस्खलन होने व एक ट्रक के फस जाने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम लग गया।
हालांकि ट्रक को दलदल से निकाल तो लिया गया है मगर उसके बाद भी गाड़ियों के फसने का सिलसिला जारी है। पहाड़ी से बराबर भूस्खलन होने से सड़क सांय चार बजे तक नहीं खुल पाया।
जिसके कारण सड़क मार्ग के दोनों ओर भारी जाम लगा हुआ है। हालांकि प्रशासन यात्रियों को बिस्कुट पानी इत्यादि देने के साथ ही जाम को खोलने के लिए प्रयासरत है।