रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

नशामुक्त स्वस्थ जीवन का संदेश देने सविता और शुभम का पिथौरागढ में भव्य स्वागत

आठ हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले सविता और शुभम

पिथौरागढ़ जनपद में साहसिक खेलों व साहसिक पर्यटन पर कार्य करने वाली अग्रणी संस्था इंट्रिसिक क्लाइंबर्स एण्ड एक्सप्लोरर्स ‘आईस’ और सुलभ इंटरनेशनल के दो युवा समाज को नशामुक्त करने और स्वस्थ जीवन जीने के लिए लोगों को जागरूक करने की मुहिम में अनोखी पहल कर रहे हैं।

Test ad
TEST ad

तीन हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर पिथौरागढ पहुंचे इन सविता और शुभम ईआ पिथौरागढ पहुंचने पर विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि आइस संस्था ने पिथौरागढ़ जगपद को साहसिक खेलों और साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र में लाने का प्रयास किया है और जनपद पिथौरागढ़ में अनेक नए पर्यटक स्थलों को सामने लाए हैं।

बिहार के सविता महतो और आईस, पिथौरागढ के शुभम पार्की के साईकिल अभियान जो कि नशा उन्मूलन एवं बेहतर स्वास्थ्य के थीम के साथ भारत में 8000 किमी की साईकिल यात्रा पर निकले हैं, का पिथौरागढ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।

यह यात्रा गुजरात के कच्छ से शुरू करके राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश होते हुए उत्तराखण्ड में 3000 किमी की यात्रा कर जनपद पिथौरागढ़ मुख्यालय पहुंचे।

यहाँ से नेपाल, भूटान, आसाम, मेघालय होते हुए मिजोरम में यात्रा का समापन होगा। दोनों साईकिलिस्ट, युवाओं को नशामुक्त भारत बनाने का संदेश देते हुए यह यात्रा कर रहे हैं।

कुमाऊँ एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश गुरूरानी, पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष शंकर सिंह, पिथौरागढ़ साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र दरियाल, एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष मनीष कसनियाल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ निर्मल सिंह बसेरा, समाजसेवी महेश मखौलिया, रघुवीर सिंह, खगेंद्र बिष्ट, महिपाल कोहली, रूपेश डिमरी, प्रवीण राणा, मुकेश गिरी,अभिषेक भंडारी, अनुपम, दीक्षा, वंदना, हेमलता, पल्लवी आदि मौजूद रहे।

इस अवसर में सविता महातो व शुभम ने बताया कि युवाओं को साहसिक खेलों में आना चाहिए। यह आपको प्रकृति के साथ जोड़ती हैं और अपने जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने में आगे बढ़ने का हौसला देती है।

महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह बसेरा ने कहा कि हमें अपने जीवन में यात्राएं करनी चाहिए हमें जीवन में यात्राएं काफ़ी कुछ सिखाती हैं।

प्रसिद्ध पर्वतारोही और आइस संस्था के अध्यक्ष बासु पांडेय ने कहा कि साहसिक गतिविधियां आपको मानसिक व शारीरिक रूप से स्वास्थ्य बनाती है और पर्यावरण के बीच सामंजस्य रखते हुए जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाती है।

कार्यक्रम का संचालन जुगल किशोर पाण्डेय ने किया। इससे पूर्व दोनों जिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार नेडा में मनरेगा लोकपाल जगदीश कलौनी के नेतृत्व में ग्रिफ के अभियंता महेश चंद्र जोशी, समाजसेवी रमेशचंद्र भट्ट, डाक्टर हरीश जोशी, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य विनीता कलौनी, रेखा भट्ट आदि ने शुभम और सविता का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: