रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सतोपंथ ट्रैक मार्ग पर फंसे ट्रैकर्स का SDRF ने किया रेस्क्यू, एक ट्रैकर की मौत

जनपद चमोली से बड़ी खबर सामने आई है। बद्रीनाथ क्षेत्रान्तर्गत सतोपंथ ट्रैक मार्ग पर फंसे ट्रैकर्स को बचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने कठिन परिस्थितियों में रेस्क्यू अभियान चलाया।

3 अक्टूबर 2025 को थाना बद्रीनाथ से सूचना मिली थी कि वसुंधरा से लगभग 4 किमी आगे लक्ष्मीवन क्षेत्र में 4 ट्रैकर फंसे हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। क्षेत्र समुद्रतल से 4000–4500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित होने के कारण रेस्क्यू बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।

सूचना मिलते ही उप निरीक्षक दीपक सामंत के नेतृत्व में SDRF टीम आवश्यक उपकरणों और सैटेलाइट फोन के साथ मौके पर रवाना हुई। ट्रैकिंग दल में कुल 12 सदस्य थे, जिनमें से 6 सदस्य पहले ही नीचे लौट आए थे जबकि 5 सदस्य फंसे हुए थे।

कड़ी मशक्कत के बाद 4 अक्टूबर को टीम ने एक ट्रैकर का शव बरामद किया, जिसकी पहचान सुमन्ता दाॅ, पुत्र सुसान्ता दाॅ, निवासी बराड्रोन, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। शव को स्ट्रेचर के माध्यम से लक्ष्मीवन से ग्राम माणा लाकर जिला पुलिस को सौंपा गया।

एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई से अन्य ट्रैकर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

https://regionalreporter.in/uttarakhand-open-university-admission-deadline-extended-to-october-10/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=3x1HuppBnPRUZL2R
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: