गढ़वाल विश्वविद्यालय: अंतर संकाय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों में नौ टीमो ने किया प्रतिभाग

गढ़वाल विश्वविद्यालय में अंतर संकाय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम का दूसरा दिन

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में चल रहे अंतर संकाय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

विश्वविद्यालय के दस संकायों के मध्य आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्रओं ने उतराखंड के लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी।

प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने भाग लिया जिसमें छात्र-छात्राओं ने पाण्डव नृत्य, नंदा देवी यात्रा, जागर नृत्य से जुड़ी झांकियों के साफ दर्शकों में समा बांधा।

टीमों की प्रस्तुतियों में उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति, पारंपरिक पोशाकें और जीवनशैली की झलक आकर्षण के केन्द्र में रही।

लोकनृत्य प्रस्तुतियों में वाणिज्य संकाय, मानविकी एवं समाजिक विज्ञान संकाय, शिक्षा संकाय की टीम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं पाश्चात्य गायन में कला संकाय के अनिरूद्ध चंदोला ने प्रथम, शिक्षा संकाय के रितिक आर्य ने द्वितीय और तृतीय स्थान भू-विज्ञान संकाय के विलेजर एम मार्क ने प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी भाषा में प्रस्तुतियां दी।

दूसरे दिन की प्रतियोगिता में लोक कलाकार अनिल बिष्ट, रंगकर्मी विमल बहुगुणा और पंकज कुमार नैथानी, डॉ लता तिवारी, सुधीर डंगवाल आदि ने निर्णायक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शैक्षणिक कार्यक्रम बिड़ला परिसर में आयोजित हुए जहां रंगोली एवं कार्टून प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। डॉ नेहा मर्ताेलिया के समन्वयक में हुई इन प्रतियागिताओं में विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं ने लोकपर्वों पर आधारित रंगोली एवं भ्रष्टाचार पर केन्द्रित आकर्षक कार्टून बनाएं।

कार्टून प्रतियोगितो में कला संकाय की रिया ने प्रथम, कृषि संकाय की अंजन मिश्रा ने द्वितीय, शिक्षा संकाय की अर्चना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोेली प्रतियोगिताओं में शिक्षा संकाय के बिलाल ने प्रथम, श्रेया घिल्डियाल ने द्वितीय तथा इंजीनियरिंग विभाग की जान्हवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही दूसरी दिन की प्रतियोगिताओं में शास्त्रीय गायन एवं शास्त्रीय नृत्य, मिमिक्री, माइम, एंकाकी नाटक आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।

वहीं सोमवार को देर शाम समपन्न हुई कव्वाली प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिता में कला, संचार एवं भाषा ने उत्कृष्ट गायन और मंच प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय ने द्वितीय स्थान हासिल किया तथा शिक्षा संकाय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

23-24 अप्रैल को होगी अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताएं

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का उद्घाटन बुधवार को होगा। ये प्रतियोगिताएं चौरास परिसर स्थित प्रेक्षागृह में 23-24 अप्रैल को आयोजित होंगी।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओ.पी.गुसाई ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी बतौर मुख्य अतिथि करेंगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अतुल ध्यानी ने बताया कि अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं के लिए टिहरी, पौड़ी परिसरों समेत डॉल्फिन संस्थान, डी.ए.वी, डी.वी.एस देहरादून समेत विभिन्न संबद्ध संस्थानों की टीमे श्रीनगर पहुंच चुकी है। ये छात्र-छात्राएं आगामी दो दिनों तक अपनी प्रस्तुति देंगी।

https://regionalreporter.in/world-earth-day-was-organized-in-the-nagar-nigar-on-earth-day/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=SsJilKJOFz0-Kd3F
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: