रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

श्रीनगर रामलीला: अहिल्या तारण और सीता स्वयंवर ने बांधा समा

श्रीनगर में रामलीला का दूसरा दिन भव्य तरीके से सम्पन्न

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित 126वें वर्ष की रामलीला का दूसरा दिन दर्शकों के नाम रहा।

रामलीला मैदान प्रांगण में आयोजित मंचन में अहिल्या तारण, सीता स्वयंवर, रावण-बाणासुर संवाद और लक्ष्मण-परशुराम संवाद जैसे प्रसंगों ने श्रद्धालुओं और दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

मंचन में नगर निगम पार्षद उज्ज्वल अग्रवाल, कु. रश्मि, झाबर सिंह रावत और व्यारी सिद्धार्थ जैन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

समिति की ओर से उनका स्वागत स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। इसके बाद देवी गौरी की आरती और स्तुति के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ।

समिति ने इस वर्ष मंचन को और भव्य बनाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। खास बात यह रही कि मंच पर नए महिला पात्रों को शामिल किया गया, जिससे लीलाओं में नया आकर्षण और सजीवता दिखाई दी। दर्शकों ने विशेष रूप से लक्ष्मण और परशुराम संवाद को खूब सराहा।

लीला के प्रमुख प्रसंग

प्रथम दृश्य में जनक दरबार में सीता स्वयंवर की घोषणा, अहिल्या उद्धार, देवी गौरी का सीता को मनचाहे वर का आशीर्वाद, राम द्वारा धनुष भंग और सीता द्वारा जयमाला पहनाने का भावपूर्ण मंचन किया गया।

दूसरे दृश्य में परशुराम का आगमन, लक्ष्मण के साथ उनका मनोहारी संवाद और अंत में भगवान राम के समझाने पर परशुराम द्वारा उनके नारायण अवतार स्वरूप का भान करना दर्शाया गया। अंत में परशुराम ने प्रभु की स्तुति कर लीला का समापन किया।

राम की भूमिका अभिषेक ने निभाई, जबकि लक्ष्मण की भूमिका पवन ने, सीता की भूमिका कुमुद्ध रावत ने और परशुराम की भूमिका राजेश तोमर ने निभाई।

अन्य प्रमुख पात्रों में विश्वामित्र के रूप में अनमोल काला, जनक के रूप में बुद्धिबलाभः उनियाल, सुनैना के रूप में अनिता कुंवर और रावण के रूप में मनीष बडोनी शामिल रहे।

बाणासुर की भूमिका हिमांशु नौडियाल ने निभाई। इसके अलावा कई बाल कलाकारों ने देवी गौरी, अहिल्या और सीता सखियों के रूप में दर्शकों का मन मोह लिया।

रामलीला के निर्देशन का कार्य बीरेंद्र रतूड़ी ने किया। मंच संचालन और व्यवस्थाएं संजय गुप्ता, विनायक अग्रवाल और प्रमोद ने संभालीं।

समिति के अध्यक्ष देवेंद्र मणि मिश्रा, उपाध्यक्ष विजय रावल और आशीष उनियाल, कोषाध्यक्ष संजय जैन, सचिव हिमांशु अग्रवाल और विपिन गौतम, संरक्षक दिनेश असवाल सहित पूरी टीम आयोजन में सक्रिय रही। मंचन का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया।

https://regionalreporter.in/tehri-chief-education-officer-sp-semwal-resigned/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=kPRXn1xgceW3Qi0Y
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: