रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

क्यूजा घाटी में साहित्य और संस्कृति का उत्सव

संगोष्ठी व कवि सम्मेलन का आयोजन

क्यूजा घाटी के प्राथमिक विद्यालय डुगरी चन्द्रनगर में संगोष्ठी, कवि सम्मेलन और

सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों और महिला मंगल दलों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों

ने दर्शकों का मन मोह लिया।

वहीं विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज के बदलते स्वरूप पर तीखा व्यंग्य किया।

उभरती प्रतिभाओं को मिला मंच

कार्यक्रम के दौरान युवा कला साहित्य मंच का गठन किया गया।

इसमें कई युवाओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

पर्यावरण, शिक्षा और सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

समाज में चेतना जागृत करते हैं ऐसे आयोजन

मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजयवीर भंडारी ने कहा कि इस तरह

के कार्यक्रम समाज में जागरूकता बढ़ाते हैं।

इससे उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।

उन्होंने क्यूजा घाटी में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात कही।

विशिष्ट अतिथि एवं निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी ने कहा

कि, ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन भाईचारा और सौहार्द को मजबूत करते हैं।

इससे समाज में नई ऊर्जा का संचार होता है।

कलाकार समाज के सजग प्रहरी

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं ग्राम प्रधान प्रवीणा देवी ने कहा कि कलाकार

और पत्रकार समाज के सजग प्रहरी होते हैं।

साहित्य और कला से जुड़े लोगों को उचित मंच मिलना जरूरी है, ताकि समाज सही दिशा में आगे बढ़ सके।

कवियों ने बांधा समां

कवि सम्मेलन में सोनम काला, गजेन्द्र राणा, शैलेन्द्र हिलमैन, रेशमा शाह, खुशी नेगी,

राकेश जिरवाण, सुधीर बर्त्वाल, मनोज बिष्ट, प्रकाश बडवाल, सोहनी नेगी,

अंजलि बुटोला और अनीशा नेगी सहित कई कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।

कविताओं में सामाजिक बदलाव और संवेदना की झलक साफ दिखाई दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों और महिला मंगल दलों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकों ने खूब सराहा।

देर सांय तक चले आयोजन का लोगों ने भरपूर आनंद लिया।

कार्यकारिणी का गठन

युवा कला साहित्य मंच की कार्यकारिणी में अध्यक्ष सतपाल, उपाध्यक्ष राकेश जिरवाण, महासचिव पंकज बिन्दास,

कोषाध्यक्ष प्रियंका देवी और मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार को जिम्मेदारी दी गई।

कार्यक्रम आयोजक कवि सतपाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

संचालन महेन्द्र सिंह नेगी ने किया।

इस मौके पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक सुमित, मंदाकिनी शिक्षा निकेतन के

प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण सेमवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/the-grand-jakha-raja-fair-is-held-in-the-velvety-meadows/
https://youtu.be/361UT2IyxSo?si=GmXb9GD5I0OzdROq
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: