वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर. मीनाक्षी सुंदरम बने प्रमुख सचिव

उत्तराखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठतम अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम (UD: 2001) को प्रमुख सचिव का पदभार सौंपने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। राज्यपाल की सहमति के बाद शासन की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।

सरकारी आदेश के अनुसार, आर मीनाक्षी सुंदरम वर्तमान में सचिव वेतनमान (Supertime Scale) में कार्यरत हैं। उन्हें प्रमुख सचिव का पदभार, कार्य एवं दायित्व सौंपा गया है, लेकिन इस पदभार के लिए उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ता देय नहीं होगा। इसके अलावा, उन्हें प्रमुख सचिव वेतनमान (Above Supertime Scale) का लाभ भी नहीं मिलेगा

यह आदेश सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद जारी किया गया है। शासन ने इस नियुक्ति को शासकीय कार्यहित में लिया गया निर्णय बताया है।

इससे पहले आर मीनाक्षी सुंदरम कई अहम विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उत्तराखंड शासन में एक वरिष्व प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे हैं।

https://regionalreporter.in/uttarakhand-created-history-by-scoring-a-century-of-medals/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=T4LzpVd8fnI3lyaD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: