रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बदरीनाथ हाईवे पर हादसा: सात तीर्थयात्री सवार एक लापता, दो गंभीर

बदरीनाथ हाईवे पर मारवाड़ी के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। मध्य प्रदेश से आए सात तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।

हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक यात्री लापता है, जिसकी तलाश पुलिस और ग्रामीण कर रहे हैं।

घायलों में शिवपुरी जिले के अवतार सिंह (47) और बद्री प्रसाद (75) को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को हायर सेंटर गोपेश्वर रेफर किया गया है। वहीं हरनाम सिंह नाम का यात्री सीएससी ज्योतिर्मठ में उपचाराधीन है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। स्थानीय लोग भी मौके पर जुटकर घायलों की मदद में लगे रहे।

https://regionalreporter.in/13-year-old-girl-raped-and-murdered-in-jaspur/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=wpvUdywXdBlFjMjk
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: