रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

एक से नौ नवंबर तक प्रत्येक जिले में होंगे रजत जयंती कार्यक्रम

उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेशभर में रजत जयंती समारोह मनाया जाएगा। इस मौके पर एक से नौ नवंबर तक अलग-अलग जिलों में राज्यस्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

गुरुवार को सचिवालय में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कार्यक्रमों की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन, सड़क और हवाई कनेक्टिविटी जैसे कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। रजत जयंती समारोह में जहां इन उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा, वहीं आगामी 25 वर्षों के विकास का रोडमैप भी प्रस्तुत किया जाएगा।

उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जिला और राज्यस्तरीय कार्यक्रमों को आपसी सामंजस्य से भव्य रूप में आयोजित किया जाए। 1 से 9 नवंबर तक हर दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों, और लोक कला प्रस्तुतियों का आयोजन होगा।

मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि समारोह में श्रमिकों, किसानों, पूर्व सैनिकों और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए, ताकि यह पर्व जनता के योगदान और सहभागिता का प्रतीक बन सके।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, एल. फैनाई, आर. मीनाक्षी सुंदरम, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव नितेश कुमार झा, डॉ. पंकज कुमार पांडेय, डॉ. आर. राजेश कुमार, विनय शंकर पांडेय, दीपेंद्र कुमार चौधरी, डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडेय, विनोद कुमार सुमन, युगल किशोर पंत और धीराज सिंह गर्ब्याल उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/free-agniveer-recruitment-training-in-all-districts-of-uttarakhand/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=YKL2PTKs1R2CqBI7
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: