रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार, अवैध शराब की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई के तहत, नैनीताल SOG की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक से 7 पेटी अंग्रेजी शराब और एक लग्जरी कार (हुंडई वर्ना, नंबर UK04AJ- 7222) बरामद की है।
उक्त के क्रम में प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए उ0नि0 संजीत राठौड़ प्रभारी (SOG) द्वारा मय टीम एक अभियुक्त को 07 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली हल्द्वानी में FIR नं0 335/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* बनाम अमन जोत पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी गोविन्दपुरा भोटिया पड़ाव रेमण्ड शोरूम के पीछे थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष, पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
आरोपी की पहचान अमन जोत पुत्र रवीन्द्र सिंह, निवासी गोविन्दपुरा, भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजीत राठौड़ प्रभारी, एसओजी, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव (SOG), कांस्टेबल चन्दन नेगी (SOG), कांस्टेबल अमर सिंह (SOG) शामिल हैं।