उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में कनखल थाना क्षेत्र के दयाल एंक्लेव में छात्र सुमित चौधरी की गोली मारकर हत्या के चार दिन बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है।
29 सितंबर की रात पार्क में हुई फायरिंग में सुमित की मौके पर ही मौत हो गई थी।
मृतक के भाई पुनीत चौधरी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शुरुआती जांच में पता चला कि तीनों दोस्त पार्क में हथियार लेकर खेल रहे थे और इसी दौरान गोली चल गई।
हालांकि पूछताछ में सामने आया कि सुमित और आरोपियों के बीच रंजिश भी थी।
गिरफ्तार आरोपी
- सावन पुत्र हरि सिंह, निवासी जमालपुर कलां, कनखल
- निशांत पुत्र गोविंद, निवासी शांति बिहार कॉलोनी, ज्वालापुर (मूल निवासी रणसुरा, देवबंद, सहारनपुर)
- कृष्णा पुत्र तेजपाल, निवासी राजीव नगर कॉलोनी, लाल मंदिर, ज्वालापुर
एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह के नेतृत्व में बनी टीम ने सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों को बैरागी कैंप से दबोच लिया। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
बरामद सामान
- एक रिवाल्वर
- चार जिंदा कारतूस
- घटनास्थल से कारतूस का खोखा
- बिना नंबर की बाइक
पुलिस की विवेचना में यह भी सामने आया कि आरोपी सावन ने घटना से पहले कई बार फायरिंग की कोशिश की थी। यहां तक कि उसने अपने साथी कृष्णा पर भी गोली चलाने का प्रयास किया था, लेकिन गनीमत रही कि रिवाल्वर उस समय नहीं चला।
Leave a Reply