रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तराखंड में 11वीं से कॉलेज तक के छात्रों को मिलेगी फ्री ऑनलाइन कोचिंग

धामी कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री युवा भविष्य निर्माण योजना’ को मंजूरी दी

उत्तराखंड सरकार ने छात्रों के लिए बड़ा फैसला लिया है।

राज्य सरकार अब 11वीं–12वीं और कॉलेज के छात्रों को कई प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री ऑनलाइन कोचिंग देगी। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।

कॉलेज छात्रों के लिए UPSC से लेकर GATE तक की सुविधा

उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के अनुसार अब कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को कई परीक्षाओं की तैयारी मिलेगी।

इनमें UPSC, CDS, SSC, CAT, MAT, GATE और UGC NET शामिल हैं।

छात्रों को अध्ययन सामग्री, लाइव क्लास, वीडियो लेक्चर और प्रैक्टिस पेपर मिलेंगे।

इसके अलावा, योजना में AI आधारित डाउट समाधान भी शामिल है।

हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों में उपलब्ध सामग्री

योजना के तहत सभी संसाधन हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा में मिलेंगे। साथ ही छात्रों को समय-समय पर मेंटोरिंग सेशन भी दिए जाएंगे।

इससे छात्रों को तैयारी में लगातार मदद मिलेगी।

स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद होगा चयन

सरकार ने साफ किया है कि योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा।

चयन होने के बाद छात्र-छात्राओं को पूरी तरह मुफ्त कोचिंग मिलेगी।

NEET–JEE–CLAT की भी फ्री तैयारी

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 11वीं–12वीं के छात्रों के लिए अलग प्रस्ताव रखा था।

इस प्रस्ताव के तहत सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को NEET, JEE और CLAT की फ्री तैयारी मिलेगी।

वहीं, योजना के तहत करीब 10 हजार छात्रों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है।

युवाओं को मिलेगा बराबरी का अवसर

सरकार का कहना है कि इस योजना से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को भी वही सुविधा मिलेगी जो बड़े शहरों के बच्चों को मिलती है।

इसलिए यह कदम युवाओं के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

https://regionalreporter.in/former-ips-officer-lokeshwar-singh-convicted/
https://youtu.be/OS2cl7ChTco?si=ay7RNaJxBJtaICyD
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: