12वीं के छात्र अभिषेक ममगांई ने राज्य में किया टॉप
उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10) और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट गुरूवार, 17 अप्रैल को जारी हो गया है।
इस बार भी जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के छात्रों ने बाजी मारी है। विद्यालय के छात्रों ने प्रदेश स्तर पर टॉप 10 में जगह बनाई है।
विद्यालय के होनहार छात्र अभिषेक ममगांई ने उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 94% अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में प्रथम स्थान पाकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अभिषेक ने कठिन परिश्रम और लगन से पढ़ाई करते हुए न केवल अपने विद्यालय, बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया।
वहीं दूसरी ओर पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10) के छात्र अनुराग डिमरी पुत्र संजीव डिमरी ने 85.6% अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर 5वां स्थान जबकि, अनुराग डिमरी पुत्र प्रकाश चन्द्र डिमरी ने 85.2% अंक प्राप्त कर 6वां स्थान हासिल किया है।
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं। वहीं, पूरे श्रीनगर क्षेत्र में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष की लहर है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
बता दें कि, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम 19 अप्रैल को आने वाला है। 10वीं और 12वीं परीक्षा वर्ष 2025 के साथ-साथ परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2024 के नतीजे भी 19 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।