रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सात दिनी ‘भाषा समर कैंप’ में किलकिलेश्वर के विद्यार्थियों ने सीखी गुजराती

उत्तराण्ड विद्यालयी शिक्षा विभाग की पहल पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर में 27 मई से आयोजित भारतीय भाषा समर कैंप का समापन सोमवार, 02 जून 2025 को हुआ।

इस मौके पर सात दिनी भाषा समर कैंप में बच्चों द्वारा सम्पादित गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा गीत-संगीत एवं नृत्य कौशल का शानदार प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर विशेष संदर्भदाता ‘रीजनल रिपोर्टर’ की संपादक गंगा असनोड़ा ने बच्चों के प्रदर्शन की मुक्तकंठ से सराहना की।

उन्होंने कहा कि, बच्चों का ऐसा प्रदर्शन सात दिनों में शिक्षकों की मेहनत तथा विद्यार्थियों की लगन का प्रदर्शन है। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को गुजराती में गिनती का सस्वर पाठ कराया तथा गुजराती नृत्य गरबा का अभ्यास भी कराया।

समापन अवसर पर विधि विशेषज्ञ के तौर पर विधि छात्रा भारती जोशी ने विद्यार्थियों के समक्ष अनुच्छेद 21 ‘जीवन के अधिकार’ को बेहद सरल शब्दों में व्याख्यायित किया।

उन्होंने कहा कि संविधान में लिखित अनुच्छेद 21 हमें शिक्षा, निजता, भोजन, स्वास्थ्य, जीवन रक्षा, नींद तथा उचित पर्यावरणीय दशाओं में जीने का अधिकार सुरक्षित करता है। इसलिए हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है।

प्रभारी प्रधानाचार्य मंजू रावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सात दिनी भाषा समर कैंप का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ.मीना सेमवाल के निर्देशन में संपन्न हुआ है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली तथा गुजराती भाषाओं को सीखने में जो रूचि दिखाई उसका परिणाम ही आज का प्रदर्शन है। शिक्षकों द्वारा किए गए प्रदर्शन की भी उन्होंने प्रशंसा की।

इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष रेखा देवी, शिक्षिकाएं आरती पंवार, हंसी पाठक, मीना पोखरियाल मौजूद थे।
संचालन शिक्षिका आरती पंवार, छात्रा मानसी और वर्षा ने किया।

आरुषी ने गुजराती नृत्य, अक्षिता ने महाराष्ट्री नृत्य तथा गरिमा और हिमानी ने नाटय प्रदर्शन कर उपस्थित जनों को रोमांचित किया तो, गुजराती में प्रार्थन गीत तथा कुमाऊंनी गीत सुनाकर समर कैंप के भागीदार विद्यार्थियों ने अपनी ग्राहय क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन इस मौके पर किया।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: