राइंका डुंग्री के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

गुरुवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत राइका डुंग्री मैकोट के छात्र- छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय, शहीद पार्क, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुस्तकालय तथा इंजीनियरिंग कालेज का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यालयों के कामकाज को देखा।

इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बच्चों से मुलाकात की और बच्चों से अपने व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किए। उन्होंने बताया कि आईएएस अधिकारी गवर्निंग रूल के हिसाब से कार्यवाही करता है।

उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपने ही राज्य में सेवा देते हैं जबकि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपनी 9 साल की सेवा पूरी करने के बाद किसी अन्य राज्य में भी प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं।

इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि आप लोग जीवन में जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं चाहे आप डॉक्टरी, इंजीनियरिंग या बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहें तो 9 वीं कक्षा से विषय चुनकर उस पर काम करना शुरू कर दें।

https://regionalreporter.in/udiya-nritya-prastuti/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=CKfhaMi3VIg1bQMk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: