राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में प्रोजेक्ट गौरव के तहत आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार, 25 फरवरी को सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 64 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ.राहुल मिश्रा की उपस्थिति में आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को बैंकिंग, म्यूच्यूअल फंड्स, कैपिटल मार्किट तथा जी.एस.टी. व दूसरे करों की तकनीकी बारीकियों के बारे में बताया गया।

बतौर मुख्य प्रशिक्षक गौरव पटेल ने चार दिनों तक प्रशिक्षु विद्यार्थियों को अपने अनुभवजन्य ज्ञान से रोजगारोन्मुखी भविष्य की ओर बढ़ने के गुर सिखाए।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने कहा कि, प्रशिक्षण से बढ़कर कोई सशक्तिकरण नहीं होता है और आने वाला समय सूचना, ज्ञान, कौशल विकास और तकनीकी दक्षता का समय है इसलिए वांछित सफलता के लिए युवाओं को स्वयं को दक्ष करना ही होगा।
इस अवसर पर प्रशिक्षुओं का एक लिखित परीक्षण भी लिया गया और परीक्षण में सफल होने वाले प्रशिक्षुओं को भविष्य के कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
महाविद्यालय का समस्त प्राध्यापक वर्ग और कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहा।
