एसडीआरएफ टीम ने 04 घायलों को किया रेस्क्यू
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
गुरूवार सुबह कोडियाला से आगे साकनीधार के पास एक कार दुर्घटना के बाद कार को टो करनी क्रेन के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने के कारण दोनों गहरी खाई में जाकर पहाड़ी की ढ़ाल पर अटक गए। स्विफ्ट कार में दो व्यक्ति और क्रेन में दो व्यक्ति सवार थे जो बुरी तरह से लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही ब्यासी स्थित एसडीआरएफ पोस्ट से सब इंस्पेक्टर नीरज चौहान के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।

टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि स्विफ्ट कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी और पहाड़ी पर अटकी पड़ी थी, जो कभी भी नीचे गिर सकती थी।
एसडीआरएफ की टीम ने सबसे पहले स्विफ्ट में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर, खाई में फंसे स्विफ्ट कार में फंसे दो घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें देवप्रयाग अस्पताल में भेजा गया।
क्रेन में फंसे घायलों को रोप से किया रेस्क्यू
इसके बाद क्रेन हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर देखा कि क्रेन में फंसे बाकी बचे दो व्यक्तियों में से एक गंभीर रूप से घायल था। उसे निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई में उतरकर गंभीर घायल तक पहुंच बनाई।
गंभीर घायल को रोप रेस्क्यू के माध्यम से स्ट्रेचर के साथ ऊपर लाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की गई। गंभीर घायल को सड़क तक सुरक्षित पहुंचाया और प्राथमिक चिकित्सा देकर तुरंत अस्पताल भेजा। इससे पूर्व स्थानीय निवासियों एवं पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति को पूर्व में ही निकाला जा चुका था। एसडीआरएफ की तेज और कुशल बचाव कार्यवाही ने एक बड़ी घटना को टाल दिया और सभी की जान बचाई।

SDRF रेस्क्यू टीम का विवरण
SI नीरज चौहान, HC प्रेम बिष्ट, का0 विक्रम चौहान, का0 अनिल चौहान, का0 अमित नौटियाल, पैरामेडिक्स संदीप रतूड़ी, उपनल चालक नंदकिशोर
घायलों का विवरण
परविंदर सिंह (20 वर्ष), निवासी मोहाली, पंजाब, गुरजीत सिंह (31 वर्ष) निवासी मोहाली, पंजाब, संजय (31 वर्ष) निवासी श्रीनगर, पौड़ी, जाॅनी (चालक) (31 वर्ष) निवासी श्रीनगर, पौड़ी शामिल है।
















नाराज बेटे को नहर में कूदता देख पिता ने बचाने के लिए लगाई छलांग - रीजनल रिपोर्टर
[…] टिहरी साकनीधार के पास खाई में गिरी वाह… https://regionalreporter.in/successful-rescue-of-vehicles-stuck-in-a-ditch-near-tehri-saknidhar/ Share this… […]