Mercy नन्ही सिया के लिए पसीजा दिल


मंत्री के आदेश पर मिलेगी रहने को माकूल जगह

संजय फ़ौजी की संवेदना और जन सहयोग की अनोखी मिशाल है सिया का जीवन
गुलदार के हमले में घायल सिया की रीढ की हड्डी है चोटिल

गंगा असनोड़ा
बीते पांच अप्रैल को श्रीनगर गढ़वाल नगर निगम के श्रीकोट क्षेत्र में गुलदार के हमले से घायल आठ वर्षीय सिया को काबीना मंत्री एवं स्थानीय विधायक डा.धन सिंह रावत के आदेश के बाद मेडिकल कालेज के टीचिंग अस्पताल बेस अस्पताल श्रीकोट में रहने के लिए माकूल जगह तथा डॉक्टरों की देखभाल मिलने की उम्मीद जगी है।

विस्तार
सिया चार दिन पूर्व एम्स अस्पताल से अपने घर लौटी, लेकिन हीट वेव के कहर से नन्हीं अस्वस्थ सिया को पहले ही दिन बुखार आ गया। गौरतलब है कि गंभीर आर्थिक संकट वाले इस परिवार में सिया के पिता ढोल बजाकर अपना तथा अपने परिवार का गुजारा किया करते थे।
एम्स ऋषिकेश में उपचार लेने के 70 दिन बाद लौटी सिया अभी भी पूरी तरह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है, लेकिन उसके हौसले चट्टान से भी अधिक मजबूत हैं।
सिया के इस हौसले को देख उसकी देखभाल के लिए सभी संसाधन जुटा रहे श्रीकोट के निवर्तमान सभासद संजय कुमार फौजी सिया को बीमार होते देख मंगलवार को एक स्थानीय होटल में ले आए, जहां उसे उसकी जरूरत के मुताबिक सुविधाएं मिल सकें। उन्हें यकीन है कि एक दिन सिया बिल्कुल ठीक हो जाएगी।

इससे पूर्व उन्होंने मेडिकल कालेज प्रशासन तथा बेस अस्पताल प्रशासन से सिया को अस्पताल परिसर में ही कोई प्राइवेट वार्ड उपलब्ध कराने के बाबत बात की, लेकिन अस्पताल प्रशासन तथा मेडिकल कालेज प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने दो टूक ना कर दी।


इस पर रीजनल रिपोर्टर ने बुधवार को जब काबीना मंत्री डा.धन सिंह रावत से सिया के लिए जरूरी वार्ड की बात की, तो उन्होंने तुरंत बेस अस्पताल के एमएस डा.अजेय विक्रम सिंह को सिया की जरूरत के अनुसार वार्ड तथा जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। काबीना मंत्री डा.रावत से मिलने पहुंचे संजय कुमार फौजी को भी उन्होंने आश्वस्त किया कि सिया को उसकी जरूरत के मुताबिक वार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: