सबकी सहभागिता और सुझाव हेतु गौचर मेले की प्रथम बैठक आयोजित

अरुण मिश्रा

आगामी 14 नवंबर से आयोजित होने वाले 72 वें औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला 2024 की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मेले को भव्य स्वरूप देने की बात कही बैठक में जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने मेले को भव्य बनाने को अपने सुझाव दिए।

रविवार, 29 सितम्बर को राजकीय इंटर कॉलेज गौचर के सभागार में आयोजित गौचर मेले की बैठक प्रथम बैठक में सबसे पहले मेलाधिकारी गौचर उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग संतोष कुमार पांडे ने पिछले वर्ष मेले के आय व्यय का ब्यौरा रखा जिसमें 256000 बचत की बात कही गई।

बैठक में जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों के अलावा स्थानीय लोगों ने मेले को भव्य स्वरूप देने के साथ ही मेले के चाक-चौबंद व्यवस्था पर अपने सुझाव रखे। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश सीएमओ डॉ. राजकेश पांडे, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, एपीडी के के पथ, तहसीलदार जिला स्तरीय अधिकारीयों के अलावा प्रांतीय व्यापार संघ के अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद, गौचर व्यापार संघ के अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, सामाजिक कार्यकर्ता भुवन नौटियाल, वीरेंद्र सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह कनवासी, गजेंद्र सिंह नयाल, प्रदीप चौहान, अनिल राणा, मनीश चौहान, काजल भंडारी के अलावा जनप्रतिनिधि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। बैठक का संचालन हर्ष बल्लभ थपलियाल व अर्जुन ने संयुक्त रूप से किया।

https://regionalreporter.in/government-will-bring-land-law-next-year/
https://youtu.be/kqAhhGgJPzE?si=lu1uiukycx5BVwKP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: