रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

मार्शल स्कूल की वैष्णवी बनी स्वाणी फुलारी Swani Phulari becomes Vaishnavi of Marshall School


फूलदेई प्रतियोगिता में शामिल हुए विभिन्न स्कूल

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

बालपर्व फूलदेई के लिए फूलदेई संचालन समिति की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थानीय अदिति पैलेस पर हुआ इस मौके पर क्षेत्र के सभी विद्यालयों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। गायन तथा युगल नृत्य में काॅन्वेन्ट स्कूल प्रथम, स्वाणी फुलारी में मार्शल पब्लिक स्कूल की वैष्णवी प्रथम स्थान पर रही, जबकि 14 मार्च को फूलदेई आयोजन की फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विनीत पोश्ती प्रथम तथा वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में आदित्य प्रथम स्थान पर रहे।


फूलदेई संचालन समिति की ओर से आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की शृंखला में विद्यार्थियों ने जमकर रंगत बिखेरी। समूहगान तथा युगल नृत्य की प्रतियोगिताओं में श्रीनगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने एक-से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी तथा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मोहन काला ने कहा कि समिति का यह आयोजन नन्हे बच्चों की प्रतिभा प्रदर्शन के लिए शानदार मंच के रूप में उभरा है, यहां हुई प्रस्तुतियों ने दिखा दिया है कि श्रीनगर के विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी कितने प्रतिभाशाली है।


कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे बच्चे अपनी संस्कृति और सभ्यता को जान सकें। इस मौके पर पूर्व में हुई सम्पन्न हुई वीडियोग्राफी प्रतियोगिता के लिए आदित्य को प्रथम, भानेश असवाल को द्वितीय तथा अजय सेमवाल को तृतीय पुरस्कार तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विनीत पोश्ती को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गायन प्रतियोगिता के लिए काॅन्वेन्ट स्कूल प्रथम, शेम्फोर्ड फ्यूचरस्टिक स्कूल द्वितीय तथा रेनबो पब्लिक स्कूल तृतीय, युगल नृत्य प्रतियोगिता में काॅन्वेट स्कूल प्रथम, चिल्ड्रन एकेडमी द्वितीय तथा शेम्फोर्ड फ्यूचरस्टिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।


फूलदेई के मुख्य आर्कषण में स्वाणी फुलारी प्रतियोगिता में मार्शल स्कूल की वैष्णवी प्रथम, भगवती मैमोरियल की आराध्या द्वितीय तथा आनंदा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की अक्षिता तृतीय स्थान पर रही।


गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को श्रीकोट व्यापार संघ अध्यक्ष नरेश नौटियाल ने अपनी मां स्वर्गीय चेतना नौटियाल की स्मृति में, नृत्य प्रतियोगिता के लिए रो. प्रदीप मल्ल जी ने अपनी माँ स्वर्गीय राजेंद्री राजकुमारी मल्ल की स्मृति में कराया गया, स्वानी फुलारी की प्रतियोगिता कटकेश्वर महादेव के महंत श्री महेश गिरी जी द्वारा अपनी मां स्वर्गीय भागीरथी देवी की स्मृति में तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता शिक्षक सतीश बलूनी द्वारा अपने भाई स्वर्गीय लोकेश बलूनी की स्मृति में कराई गयी।


इस मौके पर राजेंद्र बिष्ट, गिरीश पैन्यूली, जितेंद्र रावत, वासुदेव कंडारी मौजूद रहे साथी कार्यक्रम में निर्णय के रूप में सुधीर डंगवाल, प्रिया ठक्कर, श्रुति रतूड़ी और ऋषि कुमार उपस्थित रहे साथी मंच का संचालन सरिता उनियाल व मुकेश काला एवं सीमा भंडारी के द्वारा किया गया आयोजन के रूप में अनूप बहुगुणा, वीरेंद्र रतूड़ी ,दुर्गेश भट्ट, दिनेश असवाल, मुकेश काला, प्रदीप अंतवाल, सतीश बलूनी आदि मौजूद रहे।

Website |  + posts
One comment
नशा तस्कर बंटी, बबली को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार Drug smuggler goes broke, Babli arrested by Pauri police - रीजनल रिपोर्टर

[…] पौडी गढ़वाल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौडी गढ़वाल, लोकेश्वर सिंह द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जनपद में अपराधियों की निगरानी करने, आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। school/https://regionalreporter.in/swani-phulari-becomes-vaishnavi-of-marshall-school/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: