पेरिस ओलिंपिक 2024 के 50 मी. राइफल थ्री पोजीशन में भारत के स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले ने 451.4 का स्कोर करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने करिश्मा करते हुए भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। यह भारत पेरिस ओलिंपिक में कुल तीसरा मेडल है।
इससे पहले मनु ने इंडिविजुअल और टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। बता दें कि स्वप्निल कुसाले ने 17 मई 2024 को भोपाल में आयोजित अंतिम चयन ट्रायल में 2024 ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया। 1995 में जन्मे कुसाले किसान परिवार से आते हैं।
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग के क्वालिफिकेशन राउंड बुधवार को खेले गए। भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने कुल 590 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने नीलिंग में 198, प्रोन में 197 और स्टैंडिंग 195 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। चीन के लियु युकान ने 463.6 पॉइंट के साथ गोल्ड जीता वही यूक्रेन के शूटर शेरी कुलिश (461.3) ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

















Supreme Court Decision: SC/ST आरक्षण में भी लागू होगा क्रीमी लेयर - रीजनल रिपोर्टर
[…] […]