अधिकार लीजिए और कर्त्तव्य कीजिए: योगेश भट्ट

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी की तीसरी रात्रि में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि सूचना के अधिकार को समझना चाहिए। यह प्रत्येक व्यक्ति को उसके अधिकारों और कर्त्तव्यों के प्रति सजग कर सकता है। https://regionalreporter.in/disha-dhyani-pahunchi/


इस मौके पर मुख्य अतिथि सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि श्रीनगर की अपनी एक विशिष्ट परंपरा है। आप इस शहर का ही नहीं, इस देश के भी भविष्य हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि सूचना का अधिकार क्या है? मैं संभवतः यही बताने के लिए आप लोगों के बीच में हूं। मैं आपको सिर्फ यह संदेश देना चाहता हूं कि सरकार किसी व्यक्ति की नहीं होती, सरकार किसी पार्टी की नहीं होती, ये आपको सूचना का अधिकार बताता है। सूचना का अधिकार एकमात्र ऐसा अधिकार है, जो अपको अधिकार के साथ आपका कर्त्तव्य भी बताता है। अधिकार लीजिए और कर्त्तव्य कीजिए।

नेगी दा के सामने किसी को सुनने के लिए तैयार नहीं हुए दर्शक
लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों में झूम रहे दर्शकों ने काबीना मंत्री धन सिंह रावत एवं सूचना आयुक्त योगेश भट्ट के मंच पर पहुंचते ही नेगी, नेगी के नारे लगाने शुरू कर दिए।
इस पर सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि मैं जिस रूप में आपके बीच आया हूं, काफी कुछ कहना चाहता था या चाहता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि उसका माहौल नहीं है। संभवतः मुझे दोपहर में आना चाहिए था। या किसी और समय पर आना चाहिए था। मैं आपके और नेगी जी के बीच में अवरोध भी नहीं बनूंगा। जिस निमित्त मुझे बुलाया गया है, उसके लिए मैं फिर कभी आऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: