रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

राष्ट्रीय राजमार्ग-107 पर ताला तोक ट्रीटमेंट का कार्य मंद गति पर

कुण्ड – चोपता – गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 107 पर ताला तोक में ट्रीटमेंट का कार्य कछुवा गति से होने के कारण तुंगनाथ घाटी के व्यापारियों व स्थानीय जनता में विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश बना हुआ है।

Test ad
TEST ad

विभागीय अनदेखी के कारण ताला तोक में कई वाहन आवाजाही करते समय बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं। आगामी 30 अप्रैल से पूर्व यदि आपदा से क्षतिग्रस्त ताला तोक का सही ट्रीटमेंट नहीं किया तो तुंगनाथ घाटी का तीर्थाटन- पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित होने के साथ केदारनाथ से तुंगनाथ धाम व बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों को हिचोले खाकर सफर करना पड़ सकता है।

आपदा के आठ माह बाद भी ताला तोक का सही ट्रीटमेंट न होने से विभाग की कार्यप्रणाली सवालो के घेरे में है। स्थानीय जनता का कहना है कि एक तरफ प्रदेश सरकार चार धाम यात्रा को सुगम व सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने का दावा कर रही है

दूसरी तरफ आपदा के आठ माह बाद भी ताला तोक का सही तरीके से ट्रीटमेंट न होने से स्थानीय जनता व तुंगनाथ घाटी पहुंचने वाले पर्यटकों को जान हथेली पर रखकर आवाजाही करनी पड़ रही है।

बता दें कि विगत वर्ष 20 मई को तुंगनाथ घाटी मे हुई मूसलाधार बारिश के कारण आकाशकामिनी नदी के जल स्तर मे भारी वृद्धि होने से ताला तोक के निचले हिस्से मे भूस्खलन होने से कुण्ड – चोपता – गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग 107 का बड़ा हिस्सा भूस्खलन की भेंट चढ गया था जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई दिनो तक यातायात ठप रहने से तुंगनाथ घाटी सहित तुंगनाथ धाम का तीर्थाटन – पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो गया था।

कुछ दिनों बाद राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा यातायात बहाल तो किया गया मगर आपदा से क्षतिग्रस्त भूभाग का सही ट्रीटमेंट न होने से दर्जनो वाहनो के पलटने से वाहनो को भारी क्षति पहुंची थी।

विगत दिनों ग्राम पंचायत उषाडा के प्रशासक कुंवर सिंह बजवाल के सोशल मीडिया पर वाहन पलटने का फोटो शेयर करने से विभाग हरकत में तो आया मगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताला तोक मे ट्रीटमेंट का कार्य कछुवा गति से चलने से विभागीय कार्यप्रणाली सवालो के घेरे मे आ गयी है।

पूर्व प्रधान प्रदीप बजवाल का कहना है कि आगामी 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है। यदि चार धाम यात्रा से पूर्व ताला तोक का सही ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो तुंगनाथ व बद्रीनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड सकता है तथा आगामी बरसात मे तुंगनाथ घाटी के जनमानस की मुश्किले बढ़ सकती है।

ग्रामीण महिपाल बजवाल का कहना है कि जब तक ताला तोक के निचले हिस्से मे आकाशकामिनी नदी के किनारे सुरक्षा दिवालो का निर्माण नहीं किया गया तब तक हर बरसात मे भूस्खलन की समस्या बनी रहेगी।

वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि ताला तोक मे ट्रीटमेंट का कार्य जारी है तथा चार धाम यात्रा का आगाज होने से पूर्व ताला तोक का ट्रीटमेंट कार्य पूर्ण किया जायेगा।

https://regionalreporter.in/third-day-of-gairsain-childrens-writing-workshop/
https://regionalreporter.in/third-day-of-gairsain-childrens-writing-workshop/
https://youtu.be/oTCz0dq9jMQ?si=6T65PK_eSvugrEy-
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: