रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

तांबाखानी सुरंग के बाहर कूड़ा डंपिंग जोन हटाने की मांग

उत्तरकाशी में धरना 16वें दिन भी जारी

शहर की स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर तांबाखानी सुरंग के बाहर कूड़ा डंपिंग जोन हटाने की मांग

अब बड़ा जन आंदोलन बनती जा रही है।

इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों का जिला मुख्यालय पर धरना 16वें दिन भी जारी है।

आंदोलनकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सुरंग के बाहर से कूड़ा नहीं हटाया जाता, तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा।

श्रीदेव सुमन चौक पर लगातार जारी है धरना

यह धरना सामाजिक कार्यकर्ता गोपीनाथ रावत के नेतृत्व में श्रीदेव सुमन चौक, उत्तरकाशी में दिया जा रहा है।

नगर के कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।

शनिवार को धरना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुटे और नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

लाखों खर्च, फिर भी नगर प्रवेश द्वार पर कूड़े का ढेर

धरने को संबोधित करते हुए गोपीनाथ रावत ने कहा कि नगर पालिका द्वारा कूड़ा निस्तारण के

नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जा चुके हैं, इसके बावजूद नगर के मुख्य प्रवेश द्वार

तांबाखानी सुरंग के बाहर कूड़ा अब भी पड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह स्थिति:

  • शहर की छवि को नुकसान पहुंचा रही है
  • लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन रही है
  • यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी दे रही है

छह सूत्रीय मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी

आंदोलनकारियों ने साफ कहा कि कूड़ा डंपिंग जोन हटाने सहित उनकी छह सूत्रीय मांगें पूरी होने के बाद ही अनिश्चितकालीन धरना समाप्त किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से अब तक केवल आश्वासन दिए गए हैं,

लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

कई सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद

धरने में सागर भंडारी, अजय पंवार, राम सिंह, आशीष सौंदाल, जोगेंद्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

फिलहाल, इस पूरे मामले पर नगर पालिका या जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

https://regionalreporter.in/rekha-arya-husband-controversy/
https://youtu.be/4FSuGCTbzEE?si=8qAdBDGCiAC5f4f8

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: