रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

टैक्सी एसोसिएशन ने टैक्सी स्टेंड के लिए मांगा नियत स्थान

टैक्सी एसोसिएशन श्रीनगर की ओर से मेयर आरती भंडारी के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। श्रीकोट में आयोजित सम्मान समारोह में टैक्सी एसोसिएशन की ओर से यात्रकाल में टैक्सी की व्यवस्था के लिए निश्चित स्थान तय किया जाने का निवेदन किया गया।

Test ad
TEST ad

टैक्सी चालकों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन यात्रा काल में टैक्सी चालकों को नियत स्थान से हटा देता है। कई बार एसोशिएशन को आंदोलन का धारा भी लेना पड़ा है। उन्होंने टैक्सी स्टैंड के लिए स्थान नियत रखने की मांग की।

इस अवसर पर नगर निगम की पार्षद अंजना रावत, महासंघ संरक्षक भूपेंद्र कठैत, एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर प्रसाद बहुगुणा, सचिव बद्री बंगारी, कोषाध्यक्ष महिपाल बिष्ट, अलकनंदा कमांडर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, सदस्य नत्थी सिंह बिष्ट, संतोष चमोली, लखपत सिंह भंडारी तथा अन्य कई लोग मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/sheep-herders-set-out-towards-the-picturesque-bugyals-along-with-devkandi/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=FvVoiJkzuFCuJzVp
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: