सामाजिक, शारीरिक, मानसिक तथा आर्थिक नुकसान के प्रति किया आगाह
सोमवार, 27 जनवरी को नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास श्रीनगर गढ़वाल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किशोर विद्यार्थियों को नशे जैसी विकृत्तियों के प्रति आगाह किया गया।
चौरास चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री, दीपेंद्र रावत एएस आईए धर्मेंद्र एडिओ समाज कल्याण, भरत और हेड कांस्टेबल और होमगार्ड उपेंद्र सिंह ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत नशे से होने वाली शारीरिक, व्यावहारिक और मानसिक रूप से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया।

सभी बच्चों ने नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति की शपथ भी ली। इस मौके पर विद्यालय के उप प्रबंधक रिद्धिस उनियाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया और आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उनसे आग्रह किया।
Leave a Reply