प्रमोशन न मिलने और उपेक्षा से आहत होकर उठाया बड़ा कदम
उत्तराखंड के शिक्षा विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) एसपी सेमवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने राज्य के शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर त्यागपत्र की जानकारी दी और इसमें प्रमोशन न मिलने को मुख्य वजह बताया।
एसपी सेमवाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि फरवरी 2025 में उनका प्रमोशन अपर निदेशक पद पर होना था।
उन्होंने इसके लिए सभी पात्रताएं पूरी की थीं, लेकिन आठ महीने बीत जाने के बावजूद उन्हें प्रमोशन नहीं मिला। इसी उपेक्षा और नाराजगी के चलते उन्होंने पद छोड़ने का निर्णय लिया।

शिक्षकों के आंदोलन के बीच इस्तीफा
सेमवाल का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब प्रदेशभर में शिक्षक आंदोलनरत हैं। राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े 25 हजार से ज्यादा शिक्षक अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं।
इनमें प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती रद्द करना, प्रमोशन प्रक्रिया को सुचारू करना और तबादला व्यवस्था लागू करना शामिल है।
आंदोलनकारी शिक्षक शिक्षा मंत्री आवास घेराव की चेतावनी दे चुके हैं और प्रधानमंत्री को अपने खून से लिखे 20 हजार पत्र भेजने की घोषणा भी कर चुके हैं।
इस्तीफे और शिक्षक आंदोलन की वजह से राज्य के शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इस मसले पर चर्चा हो सकती है।

Leave a Reply