परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया
गढ़वाल मंडल के टिहरी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली एक बार फिर सामने आई है।
घनसाली क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पिलखी में प्रसव के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने पर बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत सेम बासर की रहने वाली 22 वर्षीय रवीना कठैत, पत्नी कुलदीप कठैत को गुरुवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई थी।
परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी ले गए, जहां सुबह करीब आठ बजे उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
कुछ घंटे बाद रवीना की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। चिकित्सकों के मुताबिक उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
आनन-फानन में उसे हायर सेंटर बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया, लेकिन शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने उठाए सवाल
महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने आरोप लगाया कि पीएचसी में इलाज के दौरान डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही से महिला की जान गई। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति आज भी चिंताजनक है। राज्य गठन को 25 वर्ष होने को हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।
घनसाली प्रशासन ने घटना की जानकारी मिलने के बाद रिपोर्ट तलब की है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और लापरवाही पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
















Leave a Reply