चमोली जिले के गौचर में दो युवकों में बहस के बाद मारपीट हो गई। हंगामा इतना बढ़ा कि मामले में कई और लोग कूद पड़े, जिसके बाद मामला शांत करने के लिए पुलिस को पहुंचना पड़ा।
विस्तार
बीते मंगलवार को गौचर नगर में दो समुदायों के व्यापारियों के बीच हुई झड़प व माहौल को खराब होने के बाद बुधवार को माहौल शांतिपूर्ण रहा। तहसील व पुलिस प्रशासन माहौल को शांतिपूर्ण बनाने में पूरी तरह से जुटे हैं। पुलिस पूरी तरह से हालात पर नज़र रखते हुए गस्त कर रही है।
इस बीच व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल व व्यापार संघ के पदाधिकारी ने बैठक कर लोगों के सुझाव लिए व सभी लोगों से माहौल को सामान्य बनाने के लिए अपील की।
बुधवार को नगर क्षेत्र का पूरा बाजार खुला रहा। दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों ने भी अपनी रोजमर्रा के समान की खरीदारी की मगर दूसरे समुदाय की दुकानें बंद रही। चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद का कहना है कि मंगलवार को जिन लोगों ने आम लोगों की दुकानों को नुकसान पहुंचाया है। उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
