- संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में किया ज्वाइन, वहीं से रिटायरमेंट
- डा.सुरेश कोठियाल रहे हैं रोगियों के लिए भगवान
श्रीनगर गढ़वाल के संयुक्त अस्पताल में कई वर्षों तक एक कर्त्तव्यनिष्ठ लोकप्रिय डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देते रहे डा.सुरेश कोठियाल बीते 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए।
उनकी सेवानिवृत्ति पर अस्पताल प्रशासन की ओर से आयोजित विदाई समारोह में डॉक्टर कोठियाल का डांस सोशल मीडिया पर जादू बिखेर रहा है। यह उनकी लोकप्रियता का ही असर है कि सालों से जिस डॉक्टर को सिर्फ और सिर्फ रोगियों की गिरफ्त में पाया जाता रहा, वे अपनी विदाई के अवसर पर एकदम जुदा अंदाज में सबके बीच दिखाई दिए।
डा.सुरेश कोठियाल रोगियों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता रखते थे। उनके इलाज का असर ऐसा होता कि रोगी बस एक बार उनके सामने जाने की इच्छा रखता और विश्वस्त रहता कि उसे एकदम सही इलाज मिलेगा। डा.सुरेश कोठियाल के डांस का वायरल वीडियो बताता है कि उनकी लोकप्रियता आम जनता के बीच किस स्तर पर है।
जनवरी 1997 में श्रीनगर में ली थी ज्वाइनिंग
डा.सुरेश कोठियाल की लोकप्रियता उनके सरल स्वभाव के साथ ही अधिकतम समय तक पौड़ी तथा श्रीनगर में ही सेवाएं देने के कारण भी रहा। कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस तथा एमडी मेडिसिन करने के बाद उन्होंने जनवरी 1997 में संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन ज्वाइनिंग ली।
15 वर्ष की सेवाओं के बाद अगस्त 2012 में डा.कोठियाल का देहरादून स्थानांतरण हुआ, लेकिन उनका मन वहां नहीं रमा। श्रीनगर के लोग उनके यहां से स्थानांतरण के बाद उनकी आवश्यकता की चर्चा करते मिल जाते।
दो वर्ष बाद ही उनकी इच्छा पर नवंबर 2014 में पौड़ी स्थानांतरण हुआ। 2017 में वे ऋषिकेश स्थानांतरित हुए, लेकिन मन श्रीनगर में ही बसा रहा। अंततः अप्रैल 2022 में वे फिर श्रीनगर लौट आए और यहीं से 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हो गए हैं।
सेवानिवृत्ति के बाद भी रहेंगे श्रीनगर
सेवानिवृत्ति के दूसरे दिन एक अगस्त 2025 को डा.कोठियाल अपनी पत्नी डा.रीना कोठियाल के ननिहाल सुपाणा-गंडासू चौरास क्षेत्र में घूमे। उनका कहना है कि उन्हें श्रीनगर से बेहद लगाव है। वे अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी श्रीनगर में ही रहकर रोगियों को स्वास्थ्य लाभ दिलाएंगे।

adfshasdfhsdfhsdfh
Leave a Reply