रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

केदारनाथ हाईवे (NH-107) 15 जनवरी तक रहेगा बंद

यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से करना होगा सफर

मॉनसून क्षति के बाद मरम्मत व सुदृढ़ीकरण कार्य, कुंड–गुप्तकाशी खंड पर अस्थायी यातायात प्रतिबंध

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए अहम सूचना है।

केदारनाथ हाईवे के काकड़ागाड़–कुंड–गुप्तकाशी मार्ग को मॉनसून के दौरान हुई

भारी क्षति के चलते मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 15 जनवरी 2026 तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

हालांकि इस अवधि में वैकल्पिक मार्गों से आवागमन की व्यवस्था की गई है,

लेकिन मार्ग लंबे और संवेदनशील होने के कारण यात्रियों को अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मॉनसून में भारी नुकसान, अब होगा सुदृढ़ीकरण कार्य

उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 107 के किमी 33.130 से 41.260 के बीच ग्राम सेमी और भैंसारी क्षेत्र में मानसून के दौरान सड़क को गंभीर क्षति पहुंची थी।

क्षतिग्रस्त हिस्सों पर मरम्मत और मजबूतीकरण का कार्य संबंधित निर्माण कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

भारी मशीनरी के कारण यातायात पर रोक

एसडीएम ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान मिक्सर, एक्सकेवेटर, जेसीबी,

डंपर, फ्लोरी और एसएलएम जैसी भारी मशीनरी का उपयोग किया जाएगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग की चौड़ाई कम होने और यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए

15 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक इस मार्ग को आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग

  • गुप्तकाशी की ओर जाने वाले वाहन:
    कुंड – चुन्नी बैंड – विद्यापीठ – गुप्तकाशी मोटर मार्ग
  • गुप्तकाशी से बाहर जाने वाले वाहन:
    गुप्तकाशी – लमगौंडी – गिवाड़ी मोटर मार्ग

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी वाहन निर्धारित वैकल्पिक मार्गों से ही संचालित किए जाएंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

उप जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मार्ग बंदी की अवधि में वैकल्पिक मार्गों पर

  • सुचारु यातायात व्यवस्था
  • संकेतक बोर्ड
  • बैरिकेडिंग
  • और सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध
    सुनिश्चित किए जाएं, ताकि आमजन को न्यूनतम असुविधा हो।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने क्षेत्रवासियों और यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में केवल वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें और मरम्मत कार्य में सहयोग प्रदान करें।

https://regionalreporter.in/cameron-green-becomes-the-most-expensive-foreign-player-in-history/
https://youtu.be/4YpBHDqdgKM?si=Ubpb5BhD7c5pna5C
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: