11 न्याय पंचायतों के 1200 से अधिक बच्चों ने लिया हिस्सा
ऊखीमठ : युवा कल्याण, शिक्षा एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित
चार दिवसीय विधानसभा स्तरीय विधायक चैम्पियन ट्रॉफी खेलकूद प्रतियोगिताओं का सफल समापन हो गया है।
यह आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ के खेल मैदान में किया गया।
खेल महाकुंभ में क्षेत्र की 11 न्याय पंचायतों से आए 1200 से अधिक नौनिहाल खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिताओं के दौरान बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

कई खेलों में हुई प्रतिस्पर्धा
खेल महाकुंभ के तहत एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, मुर्गाझपट, वॉलीबॉल और पिट्ठू जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
सभी मुकाबले निर्धारित नियमों के अनुसार कराए गए।
समग्र प्रदर्शन के आधार पर न्याय पंचायत मनसूना विधायक चैम्पियन ट्रॉफी की विजेता बनी।

सीमांत क्षेत्रों के बच्चों को मिला अवसर
समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण ने कहा कि प्रदेश सरकार का
उद्देश्य हर विधानसभा में खेल प्रतिभाओं को आगे लाना है।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण और सीमांत क्षेत्रों के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है।
विशिष्ट अतिथि सभासद सरला रावत ने कहा कि विधायक चैम्पियन ट्रॉफी के तहत नौनिहालों में खेलों को लेकर उत्साह साफ नजर आया।
प्रतियोगिताओं के प्रमुख परिणाम
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ज्योति बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया-
- वॉलीबॉल अंडर-14 बालक वर्ग में मनसूना प्रथम
- कबड्डी अंडर-19 बालक वर्ग में चन्द्रापुरी प्रथम
- कबड्डी अंडर-19 बालिका वर्ग में चन्द्रापुरी प्रथम
- कबड्डी अंडर-14 बालक वर्ग में चन्द्रापुरी प्रथम स्थान पर रहा
अन्य प्रतियोगिताओं में भी विभिन्न न्याय पंचायतों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

बड़ी संख्या में अधिकारी व प्रशिक्षक रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा समन्वयक शिव सिंह नेगी, ब्लॉक समन्वयक, खेल प्रशिक्षक, व्यायाम शिक्षक और बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।
















Leave a Reply