रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तरकाशी : गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ यात्रियों का ट्रक पलटा

  • गंगोत्री हाईवे पर हादसे से यातायात प्रभावित, SDRF व पुलिस मौके पर जुटी
  • गंगोत्री यात्रा से लौटते समय हुआ हादसा, 05 घायल

उत्तराखंड के गंगोत्री हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली के कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक सोनगाड़ के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।

हादसे में पांच कांवड़ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत गंगनानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

ट्रक के सड़क के बीचों-बीच पलटने के कारण गंगोत्री हाईवे पर यातायात करीब आधे घंटे तक पूरी तरह ठप रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रक को हटाने की कवायद शुरू की।

हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी, जिसके बाद पुलिस ने सड़क किनारे मैदान से वैकल्पिक मार्ग बनाकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया। छोटे वाहनों की आवाजाही मुख्य मार्ग से ही जारी रही।

SDRF और पुलिस का सर्च ऑपरेशन

इसी दौरान, देर रात गंगनानी से आगे नाग देवता मंदिर के पास एक अन्य हादसे में एक कांवड़ यात्री सड़क से नीचे गिर गया। रात्रि के अंधेरे में SDRF और पुलिस की टीम ने खोजबीन की, लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह फिर से शुरू किया जाएगा।

हर्षिल थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि रविवार शाम को दिल्ली निवासी 13 कांवड़ यात्रियों का ट्रक गंगोत्री से गंगाजल लेकर लौट रहा था।

सोनगाड़ के निकट अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें पांच यात्री घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

https://regionalreporter.in/schools-closed-in-seven-districts-of-the-state-due-to-heavy-rain/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=qZdiNbBgirsIsYil
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: