राजधानी देहरादून से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें आरोपी महिलाओं की फोटो मॉर्फ कर उसे वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसों की मांग करते थे।
विस्तार
देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में पीड़ित महिला ने 31 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि, अज्ञात आरोपियों ने उन्हें और उनके परिवार को गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद, आरोपी ने महिला की मॉर्फ की हुई अश्लील तस्वीरें और वीडियो व्हाट्सएप पर भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू किया और पैसे की मांग की।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की। जांच के आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान की गई।
पुलिस ने बताया कि, ये आरोपी मुख्यतः लोन से संबंधित जानकारी और लोन लेने वालों के रिश्तेदारों के नंबर कॉल सेंटर के माध्यम से निकालते थे।
इसके बाद, वे महिलाओं की तस्वीरों को अश्लील तरीके से एडिट करते थे और रिश्तेदारों को भेजने तथा सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे।
महिला की इस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच से पता चला कि तीनों आरोपी दिल्ली और गुरुग्राम में रहकर काम कर रहे हैं।
दिल्ली के द्वारका क्षेत्र के रहने वाले विशाल तिवारी, सचिन कुमार और बिहार निवासी पवन कुमार को देहरादून लाकर पूछताछ की गई।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पहले कॉल सेंटर में काम करते थे। वहां वे इंटरनेट के माध्यम से लोन के लिए संपर्क कर लोगों के नंबर हासिल करते थे। इसके बाद उन्हें वर्चुअल नंबरों से कॉल कर ब्लैकमेल किया जाता था।
उनके द्वारा कई महिलाओं की प्रोफाइल पर लगी फोटो को एडिट कर उन्हें अश्लील किया गया। इसके बाद उनके रिश्तेदारों को भेजकर उनसे यूपीआई के माध्यम से रकम ली जाती थी।
आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।