Uttarakhand News: उत्तराखंड के स्कूलों की ये है हकीकत, बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावक चिंतित This is the reality of schools in Uttarakhand, parents are worried about the future of their children.

Uttarakhand News उत्तराखंड में स्कूलों की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है। कहीं दीवारों में दरार आ गई है तो कहीं छत से बारिश का पानी टपक रहा है। कोटद्वार में आलम ये है कि बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने के लिए मजबूर हैं। विद्यालय में दस कक्षाओं में से सात जर्जर कक्षाओं में ताले लटके हुए हैं।

कोटद्वार, रतनमणि भट्ट। उत्तराखंड में स्कूलों की दयनीय हालत देख कर अब अभिभावक भी चिंतित हैं। पाटीसैंण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर शिक्षा महकमा किस तरह लापरवाह है, प्रखंड एकेश्वर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, कुलासू इसका प्रत्यक्ष प्रमाण पत्र है। दरअसल, विद्यालय में दस कक्षाओं में से सात जर्जर कक्षाओं में ताले लटके हुए हैं। विद्यालय के तीन कक्षाओं में पठन-पाठन के साथ ही कार्यालय का संचालन किया जा रहा है।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: